- लाल बंगला (Lal Bungalow) में वर्चस्व को लेकर फायरिंग में युवक के हाथ में लगी थी गोली
- भाजपा नेता अंशू गुप्ता समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी
Lal Bungalow : चकेरी के काजीखेड़ा में वर्चस्व को लेकर दबंगों द्वारा फायरिंग कर एक युवक को घायल कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपित अजय निषाद उर्फ बुग्गा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।
सोमवार की शाम को काजीखेड़ा निवासी रोहित गौतम को सफीपुर निवासी अजय निषाद उर्फ बुग्गा ने वर्चस्व के विवाद में गोली मार घायल के दिया था। पुलिस ने रोहित की तहरीर पर आरोपित बुग्गा समेत भाजपा नेता अंशू गुप्ता, राजू पागल व 25 अज्ञात के खिलाफ मामला किया था। पुलिस ने आरोपित बुग्गा को सफीपुर से एक तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित ने बीती 15 अगस्त को भी लाल बंगले में मादक पदार्थ की बिक्री के विवाद में फायरिंग की थी। कार्यवाहक थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही फरार चल रहे अन्य आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगी है।