Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeSports NewsLandmark : कनपुरिया जायकों का लुफ्त उठायेंगे रोहित-विराट

Landmark : कनपुरिया जायकों का लुफ्त उठायेंगे रोहित-विराट

  • भारत-बंगलादेश के खिलाड़ियों के लिये होटल लैंडमार्क ने तैयार किया स्पेशल डाइट चार्ट

कानपुर। 24 सितम्बर को कानपुर आ रही भारत और बंगलादेश की टीमों की खातिरदारी में कोई कमी नही रहेगी। 9 दिन के लिए शहरस के होटल Landmark में उनकों कनपुरिया जायकों के स्वाद के बीच स्पेशल डाइट प्लान के तहत व्यंजन परोसे जायेंगे।

27 सितम्बर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए भारत और बंगलादेश की टीमें 24 सितम्बर को शाम चार बजे तक कानपुर पहुंच जायेंगी। होटल Landmark में प्रवास के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों का जहां रामधुन पर स्वागत किया जायेगा। इस दौरान खिलाड़ियों को रुद्राक्ष की माला, पीला पटका और रोली का तिलक लगाकर स्वागत होगा। वहीं बंगलादेश के खिलाड़ियों का स्वागत फूल गुच्छ देकर होगा। खिलाड़ियों के खाने में दूध से बने आइटम और स्वीट्स से दूर रखा जाएगा। मैदा, तेल, मसाले वाली डिश खिलाड़ियों को नहीं परोसी जाएंगी। मैन्यू में सभी डिश हाई प्रोटीन डाइट रखी गई हैं। खिलाड़ियों के लिए बुफे सिस्टम नहीं रखा गया है। अपनी पसंद का खाना वह अपने-अपने रूम में मंगवाएंगे। बलराम सिंह ने बताया- यहां पर आने वाले खिलाड़ी शहर की लोकल चीजों को भी बहुत पसंद करते हैं, जैसे मटन निहारी-खमीरी रोटी। काकोरी कबाब, मटन गलावटी भी खिलाड़ियों को बहुत पसंद आती हैं।

 Landmark ने बंगलादेश टीम के लिए बुलवाए गये चार शेफ
बंगलादेश के खिलाड़ियों के लिए स्पेशली 4 शेफ अलग-अलग स्टेट से बुलाए जा रहे हैं। ये वही शेफ हैं, जो बांग्लादेश के खिलाड़ियों के लिए पहले भी खाना बनाते रहे हैं। उसके स्वाद से परिचित हैं। मैन्यू में न्यूजीलैंड की लैंपचॉप (बकरी का मांस) शामिल है। नार्वेजियन देश की सालमन फिश और स्नैपर परोसा जाएगा। खिलाड़ियों के लिए सोयाबीन का स्पेशल दूध होगा। जो दही खाने में रखा जाएगा, वह कोकोनट मिल्क और सोयाबीन मिल्क से तैयार किया गया है।

https://www.parpanch.com/even-a-bird-will-not-be-able-to-kill-in-landmark-but-india-bangladesh-teams-will-remain-under-tight-security-cover/?swcfpc=1

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular