Kanpur धूमधाम से मनायी गयी भगवान श्रीकृष्ण की छठी

  • Kanpur के जे.के. मंदिर व सनातन धर्म मंदिर में उमड़ा भक्तो का सैलाब

Kanpur स्थित श्री राधा-श्रीकृष्ण जेके मंदिर व सनातन धर्म मंदिर कौशलपुरी में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के छठे दिन भगवान की छठी का पर्व बडे ही धूमधाम से बनाया गया।

इससे पहले मुख्य रुप से आमंत्रित किए गये वेदाचार्यों ने मन्त्रोच्चारों के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भी कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे प्रमुख संस्थानों के कलाकारों ने नृत्य व सजीव झांकियों की शानदार प्रस्तुति देकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध व ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। बता दे कि शनिवार को शहर में भी जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की छठी का पर्व बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया इसके अलावा भंडारों का भी आयोजन जगह-जगह किया गया था।

 

Share

Related Posts

जांच में मानकों पर खरी उतरी नगर की सभी CHC को मिला कायाकल्प अवार्ड का सम्मान

सभी 10 सीएचसी को मिलेगी एक-एक लाख की धनराशि , सुदृढ़ होगी व्यवस्था Kanpur। 16 सितम्बर 2024 प्रदेश में जनपद के कुल 10 सामुदायिक…

Share

Ganesh प्रतिमा विसर्जन के दौरान अराजकतत्वों के हमले के घायलों से मिले BJP उत्तर अध्यक्ष

Kanpur।।Ganesh प्रतिमा विसर्जन करने गए सुदर्शन बस्ती सर्वोदय नगर के निवासी शनिवार सायं काल गंगा बैराज गए थे ।तब आराजक तव्तो ने बस्ती के…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *