Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
Homeराजनीति समाचारManish Sisodia 17 महीने बाद जेल से बाहर आए

Manish Sisodia 17 महीने बाद जेल से बाहर आए

New Delhi । दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia शुक्रवार को 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। आज दोपहर सुप्रीम कोर्ट नेउन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई और ईडी दोनों केस में जमानत दी। जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया ने आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि संविधान की वजह से जमानत मिली। उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद है। जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे।
सिसोदिया तिहाड़ से सीधे अरविंद केजरीवाल के घर गए। उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल और परिवार के लोगों से मिले। शनिवार को वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जा सकते हैं। सीबीआई ने भ्रष्टाचार केस में सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने 9 मार्च, 2023 में उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उन्होंने 28 फरवरी, 2023 को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा- केस में अब तक 400 से ज्यादा गवाह और हजारों दस्तावेज पेश किए जा चुके हैं। आने वाले दिनों में केस खत्म होने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है। ऐसे में सिसोदिया को हिरासत में रखना उनके स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होगा।

https://www.parpanch.com/jaya-bachchan-said-your-tone-is-not-acceptable/?swcfpc=1

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular