महिला मार्केट को लेकर mayor ने नगर आयुक्त और केडीए उपाध्यक्ष के साथ की बैठक

Kanpur।नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में नगर निगम के कार्यो/योजनाओं पर आपसी समन्वय बनाये जाने हेतु mayor प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण मदन सिंह गर्बयाल एवं नगर आयुक्त सुधीर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में महापौर ने कहा कि नगर निगम की स्वरूप नगर घंटाघर से कब्जे खाली कराये जाने के उपरान्त नगर निगम की योजना महिला मार्केट का नक्शा न पास करने और अपनी जमीन बताने, पी0रोड में मन्दिर के स्थान पर भवन का नक्शा पास करने, तालाबों पर अवैध कब्जे हो जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। महापौर ने कहा मन्दिर और तालाब के स्थान का परिवर्तन नियमानुसार नहीं हो सकता, तो किस आधार पर तालाबों पर कब्जे है। स्वरूप नगर घंटाघर 150 साल पुरानी जमीन पर कब्जा मेरे द्वारा खाली करवाया गया।वहॉ पर महिला मार्केट के प्रस्ताव पर केडीए द्वारा अड़ंगा लगा दिया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा शासनादेशों एवं नियमों का अध्ययन कर महापौर को अवगत कराये जाने हेतु आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय, प्रभारी अधिकारी ‘सम्पत्ति’ अनिरूद्ध सिंह, अधिशाशी अभियन्ता, जोन-2 दिवाकर भास्कर, महाप्रबन्धक, जलकल आनन्द कुमार त्रिपाठी, नगर नियोजक, के0डी0ए0 मनोज कुमार, विशेष कार्याधिकारी, के0डी0ए0 सत शुक्ला, नक्शा अधीक्षक, नगर निगम मुकेश अग्निहोत्री इत्यादि उपस्थित रहे।

#mayor

https://www.parpanch.com/para-shooter-girdharis-gold-in-open-india-shooting/?swcfpc=1

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

Fire brigade अधिकारियों और कर्मियों को किया सम्मानित

Kanpur।अग्निशमन विभाग द्वारा जाजमऊ, फजलगंज में उद्योगों में आग लगने की घटना में उत्कृष्ट कार्य करते हुए क्षेत्रीय संपदा, नागरिकों की एवं उनके जानमाल…

Share

Desh की प्रगति में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं युवा : कुलपति

>130 छात्र छात्राओं को वितरित किए गए टेबलेट Kanpur।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (csa)के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *