Kanpur। Mayor प्रमिला पांडे ने शुक्रवार दोपहर मंडलाआयुक्त के आवास के पास धंसे डॉट नाले पर जोन 4 के अधिकारियों और आधा दर्जन से ज्यादा पार्षदों के साथ मौके का निरीक्षण किया।महापौर ने निरीक्षण में पाया कि उक्त स्थान पर जलापूर्ति लाईन भी फट गयी है।जिससे पानी बह रहा और डाट नाला धंस गया है। दोनों कार्य एक साथ होना है इसमें काफी सर्तकता से बनाना होगा। Mayor ने जल कल महाप्रबन्धक आनन्द कुमार त्रिपाठी और मुख्य अभियन्ता ‘सिविल’ सैययद फरीद अख्तर जैदी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराया जाये, क्यों कि जल्द कार्य नहीं कराया गया तो सड़क धंसती जायेगी।यहां पर लगातार जल के बहने से आसपास के मकानों को भी खतरा हो सकता है।जिस पर महापौर ने अभियंता विभाग को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द यहां पर पानी के बहाव को रोका जाए इसके बाद मरम्मत का काम शुरू किया जाए… महापौर ने कहा कि काम में किसी तरह की हीला -हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर ने कहा कि वह काम पर स्वयं नजर बना कर रखेंगी और 5 दिन बाद वह स्वयं एक बार फिर से मौके का निरीक्षण करेंगी.. निरीक्षण के दौरान महापौर प्रमिला पांडे, पार्षद नीरज वाजपेयी, पवन पाण्डेय, कमलेश त्रिवेदी, रामनारायण , संजय बाथम, सौरभ देव, एवं जोनल अधिकारी, जोन-4 राजेश सिंह, अधिशासी अभियंता आरके तिवारी, समेत बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
https://www.parpanch.com/para-shooter-girdharis-gold-in-open-india-shooting/?swcfpc=1