Kanpur।राज्य GST कार्यालय में समीक्षा करने आए अपर मुख्य सचिव एम देवराज से राज्य जीएसटी अधिकारियों की लाचार एवं उत्पीड़न दायक कार्य शैली के कारण अधिकारियों ने अपर मुख्य सचिव से व्यापारियों एवम उद्यमियों के प्रतिनिधि मंडल को मिलने नहीं दिया तथा पूरे परिसर को बाहर से पुलिस बल लगाकर पहले ही अंदर जाने से रोक दिया।
व्यापारियों तथा उद्यमियों ने विभाग के इस रवैया का कार्यालय के बाहर विरोध किया जिस पर अपर आयुक्त ग्रेड 1 एस एस मिश्र ने आकर स्ज्ञापन लिया।
संस्था फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने कहां कि यह विभाग व्यापारियों और उद्योगों के द्वारा दिए गए कर से ही चलता है और यदि व्यापारी अपने प्रमुख सचिव से मिलना चाहते हैं तो डरे हुए अधिकारियों को अपने अंदर सुधार लाना चाहिए और भविष्य में इसकी पुनर्विवृत्ति नहीं होनी चाहिए।
उमंग अग्रवाल ने यह भी कहा की प्रत्यावेदन जो अप्रयुक्त को दिया गया है उसे अपर मुख्य सचिव महोदय को व्यापारी लखनऊ देने जाएंगे और उनसे विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से अवगत कराएंगे।
https://www.parpanch.com/archies-school-players-won-medals-in-cbse-east-zone-taekwondo/?swcfpc=1