Kanpur। बुधवार को जब बांग्लादेश और India की टीमें ग्रीनपार्क स्टेडियम में अभ्यास के लिए आई तो यहां पर मौजूद बंदरों ने कवरेज करने वाले मीडिया छायाकर्मियों के साथ-साथ पुलिस वालों को भी काफी परेशान किया। खाने-पीने की वस्तुओं को भी बंदर अचानक से आकर ले जा रहे थे। बंदरों को भागने के लिए लगाए गए लंगूरों को नहीं लाया गया, इसलिए इनका आतंक अधिक रहा। वहीं, दूसरी ओर नगरनिगम की ओर से बुधवार को स्टेडियम में कुत्ता पकड़ने वाली टीम भी मौजूद रही और उसने दो कुत्तों को भी पकड़ा।
https://www.parpanch.com/wickets-helpful-to-batsmen-were-finalized/