Kanpur Green park। ग्रीनपार्क स्टेडियम में हो रहे दसरे टेस्ट मैच का आंखों देखा हाथ सुनाने आए कमेंटेटरों ने कनपुरिया खाने का लुफ्त उठाया। शनिवार को बारिश के कारण पूरा दिन ग्रीनपार्क में कवर ही डले रहे। ऐसे में कमेंट्री करने आए भारत व बांग्लादेश के कमेंटेटरों ने मीडिया सेंटर के हाल में बैठकर खाना खाया। अल अमीन कैर्टस की ओर से बनाए गए खाने का सभी ने स्वाद लिया। जिसमें Murali Karthik ने आलू मेथी, बेसन की रोटी व दाल मखनी खाई, जबकि पार्थिव पटेल ने शामी कबाब, चिकन गार्लिक, बांग्लादेश के अतहर अली ने शाही कोरमा, चिकन बर्रा व तमीम इकबाल ने जाफरानी कोरमा, याखनी पुलाव का मजा लिया।
https://www.parpanch.com/second-day-of-india-bangladesh-test-lost-due-to-rain/?swcfpc=1
Inter College Taekwondo में प्रणव और अनीता ने जीता स्वर्ण
कानपुर। क्राइस्ट चर्च कॉलेज में अंतर महाविद्यालय Taekwondo प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य संरक्षक प्रो. जोजेफ डैनियल,…