Mayor ने नगर आयुक्त के साथ सीसामऊ में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण,
>अनुपस्थित सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
Kanpur।Mayor प्रमिला पांडे ने मंगलवार सुबह नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ सीसामऊ इलाके में साफ सफाई की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान कई जगहों पर सफाई कर्मचारी नदारद दिखे । जिस पर महापौर ने सभी अनुपस्थित आधा दर्जन से ज्यादा सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।बता दे कि शहर में साफ सफाई के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें 251 घंटे का अनवरत सफाई अभियान भी शामिल है।लेकिन इसमें हीला हवाली की खबरें आने पर महापौर प्रमिला पांडे ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ भदौरिया चौराहा, लेनिन पार्क, हरसहाय डिग्री कॉलेज समेत कई जगह का औचक निरीक्षण किया।महापौर के निरीक्षण में पाया गया कि सफाई कर्मचारियों की हाजिरी लगी थी लेकिन मौके से आधा दर्जन से ज्यादा सफाई कर्मचारी गायब थे।जिस पर महापौर प्रमिला पांडे ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर को इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।महापौर ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए शहर में साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में जो भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतेगा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।महापौर के मुताबिक उनका औचक निरीक्षण का कार्यक्रम चलता रहेगा।