New Delhi। ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix इंडिया वीजा वायलेशन, रेसियल डिस्क्रिमिनेशन, टैक्स चोरी और कई बिजनेस प्रैक्टिस इरेगुलेरिटीज के लिए सरकारी जांच के दायरे में है। इस जांच के बार में 20 जुलाई को भारत की होम मिनिस्ट्री के फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के एक अधिकारी दीपक यादव द्वारा नेटफ्लिक्स की भारत में बिजनेस एंड लीगल अफेयर्स की पूर्व डायरेक्टर नंदिनी मेहता को भेजे गए ईमेल से पता चला है।
नेटफ्लिक्स के खिलाफ भारत में पहले से ही कई जांच चल रही हैं। भारत में नेटफ्लिक्स के लगभग 10 मिलियन यानी 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। कंपनी ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को शामिल करते हुए लोकल कंटेंट प्रोडक्शन में भारी निवेश किया है। हालांकि, कुछ दर्शकों और सरकारी अधिकारियों द्वारा असंवेदनशील माने जाने वाले कंटेंट को लेकर नेटफ्लिक्स को विवादों का भी सामना करना पड़ा है। मौजूदा जांच के अलावा, नेटफ्लिक्स 2023 से भारत सरकार की टैक्स डिमांड को चुनौती दे रहा है।
Singer अदनान शामी की मां का निधन
Mumbai। Singer अदनान शामी के सिर से मां का साया उठ गया है। शामी की मां बेगम नौरीन सामी का निधन हो गया है।…