- विश्व विद्यालय की तकनीकि टीम एक-दो दिन में करेगी Green park का निरीक्षण
- ऑनलाइन टिकट बिक्री के लिये बुक माई शो की टीम ने किया Green park का मुआयना
कानपुर। Green park में 27 सितम्बर को होने वाले भारत-बंगालदेश टेस्ट मैच में दर्शकों की संख्या तय करने की जिम्मेदारी अब HBTU निभायेगी। जिसके लिये विश्व विद्यालय की तकनीकि टीम एक-दो दिन के अंदर ग्रीनपार्क का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट यूपीसीए को सौंपेगी। जिससे आगामी मैच में दर्शक संख्या तय होने पर यूपीसीए टिकट छपवाने का काम शुरू करेगा। वहीं टिकटों की ऑनलाइन बिक्री के लिये बुक माई शो की टीम ने भी स्टेडियम का निरीक्षण कर लिया है।
Green park में तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन करने जा रहा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) इस समय काफी विषम परिस्थियों में फंसा हुआ है। 27 सितम्बर को होने वाले टेस्ट मैच में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं लेकिन यूपीसीए अभी तक यह ही नहीं तय कर पा रहा कि मैच में कितने टिकट छपवाये जाए। जिसका प्रमुख कारण यहां की कई दर्शक दीर्घाओं की स्थिति का दयनीय होना भी है। हालांकि काफी हद तक इन दीर्घाओं में यूपीसीए ने टूट-फूट व मरम्मत का कार्य कराया है लेकिन इनके बावजूद पीडब्ल्यूडी की फाइनल रिपोर्ट न मिलने के कारण वह टिकट का काम शुरू नहीं कर पा रहा।
यूपीसीए के नोडल अधिकारी सुजीत सिंह ने बताया कि Green park में दर्शक क्षमता तय करने के लिए आईआईटी और एचबीटीयू को मेल कर कहा गया था। जिसमें एचबीटीयू की एक टीम ने स्टेडियम का निरीक्षण भी किया लेकिन उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे देखने पर यहां की क्षमता को तय नहीं किया जा सकता। इसके लिये एचबीटीयू की तकनीकि टीम ही इसका सटीक विशलेषण कर सकती है। संभवतः बुधवार को विभाग की टीम ग्रीनपार्क का निरीक्षण करेगी। आगामी मैच में टिकटों की संख्या को लेकर सुजीत सिंह ने बताया कि दर्शक क्षमता तय होने के बाद ही इस पर काम शुरू होगा। हालांकि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री करने वाली बुक माई शो की एक टीम ने स्टेडियम की निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसी सप्ताह के अंत तक सब तय हो जायेगा।