Kanpur।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, के आउटरीच आडिटोरियम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालयों के विभागाध्यक्षों सहित राजभाषा कर्मियों ने भाग लिया। नराकास के तत्वावधान में सदस्य कार्यालयों द्वारा आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, द्वारा 19.12.2023 को आयोजित हिंदी निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों- श अजय पांडेय,स.श्रे.।।।(तकनीकी), भारतीय खाद्य निगम- प्रथम, विजय शर्मा,वाणिज्य निरीक्षक उ.म.रे.कानपुर-द्वितीय, नितेश कुमार, स.श्रे.।।, भारतीय खाद्य निगम-तृतीय, प्रदीप कुमार सेंगर, प्रबंधक, कानपुर हवाई अड्डा- सांत्वना पुरस्कार, को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान ठक में द न्य़ू इंडिया एश्योरेंस कं. लि. द्वारा आयोडजित चित्र आधारित कविता/लेख प्रतियोगिता में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, के दया शंकर मिश्र, आशुलिपिक ने शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की निदेशक प्रो. सीमा परोहा ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभागियों में नवीन ऊर्जा का संचार होता है। वर्तमान परिदृश्य में जबकि विदेशों में भी हिंदी को गरिमामय स्थान मिल रहा है, अच्छी हिंदी जाननेवालों को विदेशों में बेहतर रोजगार मिल रहा है, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रति संकल्पबद्ध है। श्रीमती मल्लिका द्विवेदी, सहायक निदेशक (रा.भा.) ने कहा कि संस्थान में हिंदी में काफी कार्य हो रहा है। गत वर्ष संस्थान में ई- प्रकाशित शर्करा भारती का प्रकाशन आरम्भ किया गया है, तकनीकी शब्दावली का तथा चीनी मिलों की मार्गदर्शिका का प्रकाशन किया गया है।
परिषदीय छात्रों का Result पोर्टल पर होगा ऑनलाइन, जांची जाएगी शिक्षकों की भी गुणवत्ता
Lucknow। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों का परीक्षा Result प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। विद्या समीक्षा…