Kanpur।NSTI गोविंद नगर, मे PM Vishwakarma योजना की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित समारोह मे उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0, ब्रजेश पाठक द्वारा लाभार्थी विश्वकर्माओं को प्रमाण पत्र एवं सस्ती ब्याज दर एक लाख रूपये के ऋण से सम्बन्धित कागज़ात प्रदान किए गए। मा0 उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का सम्मान पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटों प्रदान कर पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के प्रभारी एवं उप महानिदेशक अनिल कुमार द्वारा किया गया।
MLA सुरेन्द्र मैथानी,नीलिमा कटियार का सम्मान संस्थान के कार्यालयाध्यक्ष एम0 कुमारवेल तथा उप निदेशक मुरारी लाल रस्तोगी द्वारा एवं कानपुर नगर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह का सम्मान अनिल कुमार द्वारा किया गया। इसके पूर्व PM विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ पर वर्धा, महाराष्ट्र मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री जयंत चौधरी की उपस्थिती मे आयोजित समारोह को स्क्रीन लगाकर संस्थान के ए0वी0 हाल मे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उपस्थित विशिष्ट एवं अति विशिष्ट अतिथि तथा उपस्थित विश्वकर्माओं एवं संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सजीव प्रसारण को देखा गया।
मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने PM विश्वकर्मा योजना की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए अपने सम्बोधन मे कहा कि पूर्व मे समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले विश्वकर्माओं की अनदेखी की गयी परंतु मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन मे इस ओर विशेष ध्यान दिया गया है तथा पी0एम0 विश्वकर्मा योजना जैसी योजना को साकार करने का कार्य किया गया है, जिसके कारण आज अपने-अपने क्षेत्र मे पारंगत पारम्परिक शिल्पकारों को उच्च तकनीकी प्रशिक्षण निःशुल्क रूप से प्रदान कर एवं उच्च स्तरीय निःशुल्क टूल किट देकर उनके कौशल को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे कौशल विकास देश की अर्थव्यवस्था मे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है।समारोह मे कुल 33 लाभार्थी विश्वकर्माओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा 03 विश्वकर्माओं सूरज कुमार, शिव कुमार तथा आशीष कुमार को सस्ती ब्याज दर एक लाख रुपये के ऋण से संबन्धित कागज़ात भी प्रदान किए गए। पी0एम0 इस अवसर पर पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के ब्रांड एम्बेस्सेडर सुनील नारंग, अवधेश सोनकर तथा सुनील बजाज सहित संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि पाण्डेय द्वारा किया गया।