Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
HomeSports NewsParis Olympics: अमन सेरावत ने जीता कांस्य पदक

Paris Olympics: अमन सेरावत ने जीता कांस्य पदक

Paris Olympics में भारतीय रेसलर अमन सेरावत ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को कांस्य पदक दिला दिया है। 57 किग्रा. भार वर्ग में अमन ने प्यूरुटो रिको के डरलिन तुई क्रूज को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ कुश्ती में भारत ने अपना पहला पदक भी हासिल कर लिया। अमन के कांस्य पदक की बदौलत अब भारत के पांच कांस्य हो गये हैं। गौरतलब है कि विनेश फोगाट भी ओलम्पिक के फाइनल में पहुंच कर पदक पक्का कर चुकी थी लेकिन वजन अधिक होने के कारण उन्हे डिस्क्वालीफाई कर दिया था। हालांकि अभी भी उनकी उम्मीद कायम हैं क्योंकि उन्होंने इसके खिलाफ अपील की हुई है।

Share
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular