कानपुर। Pathways World स्कूल की कक्षा-8 की छात्रा ईशान्वी गुप्ता को ऑनर रोल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
गोल्डी मसाले के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र गुप्ता की पौत्री व निदेशक शुभम गुप्ता की पुत्री ईशान्वी को स्कूल द्वारा मिडिल स्कूल अवार्ड 2023-24 के अंतर्गत सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस का प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। ईशान्वी को यह सम्मान स्कूल में किये गये उनके उत्कृष्ट कार्यों के सापेक्ष में प्रदान किया गया है।