कानपुर। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सम्पन्न हुई सीआईएससीई रीजनल Boxing (यू.पी./उत्तराखंड) प्रतियोगिता में कानपुर नॉर्थ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल के मुक्केबाजों ने 6 स्वर्ण, 4 रजत पदक तथा एक कांस्य पदक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
विद्यालय की प्रधानाचार्य शिखा बनर्जी, उप प्रधानाचार्य मधुश्री भौमिक एवं गणेश तिवारी ने इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया। स्वर्ण पदक विजेता, युनुस बिन वहाज, उमर अर्श, अभय प्रताप सिंह, अस्सलान इमरान, सिद्धि गुप्ता, राधिका खन्ना। रजत पदक प्राप्त करने वाले हरगुन कौर, आयना लाहोटी, वैभव शर्मा, अर्थ सोनकर। कांस्य पदक पाने वाले महिब कयूम। इस मौके पर प्रशिक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी तथा खेल विभाग के अध्यक्ष सुशील चंद्र भी उपस्थित रहे।