Kanpur ।जाजमऊ 10 अगस्त को हुई चमड़े की चोरी(Theft) में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वाजिदपुर क्षेत्र में एक प्लॉट से चोरी किये गये चमड़े के पीस के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। Police ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।Jajmau थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि बीती दस अगस्त को वाजिदपुर में चमड़ा व्यापारी अरशद खान का चमड़ा पोखरपुर निवासी दिलशाद आलम के खाली प्लॉट में सूख रहा था। देर रात आरोपितों ने प्लॉट से 168 पीस चमड़े के चोरी कर लिये थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। जिसके चलते शनिवार देर रात को पुलिस ने प्योंदी गांव में ट्रीटमेंट प्लांट के पास से तीन आरोपितों को पूरे माल के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम बुढ़िया घाट निवासी सलमान खान, फरमान और अरबाज बताया। पुलिस ने आरोपितों को उस समय पकड़ा जब वे माल बेचने की फिराक में थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
https://www.parpanch.com/chess-sanatan-dharma-education-center-becomes-champion/?swcfpc=1