गोली मारकर युवक की उंगली उड़ाने वाले दो आरोपितों को police ने दबोचा

 वर्चस्व की जंग में दबंगों ने किया था जानलेवा हमला

आरोपित BJP नेता की गिरफ्तारी करने में पुलिस नाकाम


Kanpur, 22 सितम्बर। Chakeri के काजीखेड़ा में वर्चस्व के विवाद में युवक रोहित गौतम को हाथ में गोली मार घायल करने के मामले में police ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इससे पुलिस ने नामजद आरोपित बुग्गा को जेल भेजा था। लेकिन मामले में नामजद भाजपा नेता अंशू गुप्ता और राजू जायसवाल की गिरफ्तारी पुलिस अभी तक नहीं कर सकी है।

Lal bangala के काजीखेड़ा में दो सितंबर की शाम को इलाकाई रोहित गौतम को सफीपुर निवासी बुग्गा ने वर्चस्व के विवाद में गोली मार घायल कर दिया था। गोली लगने से रोहित की उंगली उड़ गई थी। पुलिस ने रोहित की तहरीर पर आरोपित बुग्गा समेत भाजपा नेता अंशू गुप्ता, राजू पागल व 25 अज्ञात के खिलाफ मामला किया था। Police आरोपित बुग्गा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उसके बाद घटना में शामिल आरोपित काजीखेड़ा निवासी रोहित राजपूत उर्फ पारले को रामादेवी चौराहे से और दूसरे आरोपित कालीबाड़ी निवासी छोटू सोनकर उर्फ ओम को इलाके से गिरफ्तार किया गया है। लेकिन मामले में अभी भी भाजपा नेता अंशू गुप्ता और राजू पागल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि दोनो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। फरारी काट रहे अन्य आरोपितों की जल्द धड़पकड़ के लिए पुलिस टीम लगी है।

#Police

https://www.parpanch.com/speeding-truck-hits-bike-two-including-saraf-killed/

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

गोविंद नगर में तीन Male महिला टॉयलेट का हुआ उद्घाटन

Kanpur। गोविंद नगर के आदर्श बैकरी चौराहे पर स्वच्छ भारत मिशन के पार्षद दल के नेता नवीन पंडित और Meyor के पुत्र अमित पांडे…

Share

एडिशनल लेवर कमिश्नर सौम्या पांडे ने की Mata की आरती

Kanpur।नवचेतन महिला समिति की ओर से सातवां नवचेतन दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन केशव पुरम आवास विकास एक, एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल के सामने सामूहिक…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *