वर्चस्व की जंग में दबंगों ने किया था जानलेवा हमला
आरोपित BJP नेता की गिरफ्तारी करने में पुलिस नाकाम
Kanpur, 22 सितम्बर। Chakeri के काजीखेड़ा में वर्चस्व के विवाद में युवक रोहित गौतम को हाथ में गोली मार घायल करने के मामले में police ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इससे पुलिस ने नामजद आरोपित बुग्गा को जेल भेजा था। लेकिन मामले में नामजद भाजपा नेता अंशू गुप्ता और राजू जायसवाल की गिरफ्तारी पुलिस अभी तक नहीं कर सकी है।
Lal bangala के काजीखेड़ा में दो सितंबर की शाम को इलाकाई रोहित गौतम को सफीपुर निवासी बुग्गा ने वर्चस्व के विवाद में गोली मार घायल कर दिया था। गोली लगने से रोहित की उंगली उड़ गई थी। पुलिस ने रोहित की तहरीर पर आरोपित बुग्गा समेत भाजपा नेता अंशू गुप्ता, राजू पागल व 25 अज्ञात के खिलाफ मामला किया था। Police आरोपित बुग्गा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उसके बाद घटना में शामिल आरोपित काजीखेड़ा निवासी रोहित राजपूत उर्फ पारले को रामादेवी चौराहे से और दूसरे आरोपित कालीबाड़ी निवासी छोटू सोनकर उर्फ ओम को इलाके से गिरफ्तार किया गया है। लेकिन मामले में अभी भी भाजपा नेता अंशू गुप्ता और राजू पागल की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि दोनो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। फरारी काट रहे अन्य आरोपितों की जल्द धड़पकड़ के लिए पुलिस टीम लगी है।
https://www.parpanch.com/speeding-truck-hits-bike-two-including-saraf-killed/