दूसरे की जगह दे रहा था परीक्षा
Kanpur।policeआरक्षी भर्ती परीक्षा में शनिवार को द्वितीय पाली में सुभाष स्मारक इण्टर कालेज साकेत नगर परीक्षा केंद्र के कक्ष सं0 7 में दूसरे की जगह परीक्षा देते munna bhai को दबोचा गया । कक्ष निरीक्षकों देव नरायन सचान (स०अ०) सुभाष स्मा० इ० कालेज एवं आशीष गुप्ता प्राथमिक विद्यालय निवादा भर्तुआ भीतरगांव द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर अभ्यर्थी रामदीन सिंह पुत्र रघुवीर निवासी-शीतल बिहार कालोनी कालिका नगला आगरा रोल नं0 3487810 के प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड पर लगी फोटो में भिन्नता पायी गई। उक्त परीक्षार्थी को कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नरेंद्र पुत्र लाल सिंह निवासी आम का पूरा थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान बताया तथा पूछताछ में उसने बताया कि मैं रामदीन की जगह परीक्षा दे रहा था परीक्षा को पास करने के लिए मुझे उस ₹500000 मिलने थे उक्त अभियुक्त द्वारा लालच में आकर उक्त कक्षा में सॉल्वर के रूप में शामिल होना स्वीकार किया है। जिसमें थाना किदवईनगर पर मु0अ0सं0–205/2024 धारा-319 (2),318(4)बीएनएस,व 13 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।