Police exam:1174 केंद्रों पर 6,91,936 अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम,94 संदिग्ध चिन्हित

योगी सरकार द्वारा परीक्षा को लेकर बनाए गए फूलप्रूफ प्लान का दिखा असर

 

Lucknow: प्रदेश के सभी 67 जिलों में up police भर्ती परीक्षा शुक्रवार को सकुशल संपन्न हुई। यह योगी सरकार के फूलप्रूफ प्लान से संभव हो पाया। Yogi सरकार के पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित कराने के संकल्प का ही नतीजा है कि सॉल्वर गैंग और परीक्षा माफियाओं ने इससे अपनी दूरी बना ली है। परीक्षा के चौथे दिन प्रदेश भर में 1174 केंद्रों पर 6,91,936 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं चेकिंग के दौरान 94 संदिग्धों को चिन्हित किया गया। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को मुस्तैद पुलिस ने परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 11 एफआईआर दर्ज की गयी, जबकि 13 आरोपियों को अरेस्ट किया गया।

*चेकिंग के दौरान 94 संदिग्ध चिन्हित*
उत्तर प्रदेश policeभर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,91,936 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। इसमें पहली पाली में 3,44,590 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,870 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इस पाली में 61 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गये। हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया। वहीं इन पर भर्ती बोर्ड की नजर बनी रहेगी। इसी तरह दूसरी पाली में 3,47,346 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,972 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इसी पाली में 33 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये। हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया जबकि पेपर के बाद भी इन पर बोर्ड की नजर बनी रहेगी।

*Police ने 11 एफआईआर दर्ज की, 13 को भेजा जेल*
नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज की जबकि 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनमें तीन एफआईआर सहारनपुर में दर्ज की गयी जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

#police exam

https://www.parpanch.com/football-purnachandra-and-dps-azad-nagar-in-the-final/?swcfpc=1

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

Mayawati ने ‘एक देश-एक चुनाव’ का किया समर्थन

  Lucknow। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय कैबिनेट के ‘एक देश-एक चुनाव’ के मंजूर किए गए प्रस्ताव का समर्थन किया है।…

Share

Yogi हमारे प्रदेश के मठाधीश मुख्यमंत्री-अखिलेश

Lucknow। समाजवादी पार्टी(SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने मठाधीश और माफिया बयान के बाद संतों के विरोध पर कहा है कि मुख्यमंत्री के बयान…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *