Kanpur।पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अभियान के क्रम में सचेंडी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बिनौर चौकी प्रभारी सौरव प्रताप सिंह और उनकी टीम ने किसान नगर,बिनौर सचेंडी हाइवे पर रात में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सघन वाहन चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों का चेकिंग किया गया।हालांकि इस दौरान कोई अवैध या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।चौकी प्रभारी और टीम ने चेकिंग के दौरान दो पहिया एवम चार पहिया वाहन के डिक्की, वहान चालको द्वारा ले जा रहे बैगों को चेक किया गया।वही चौकी प्रभारी ने बताया कि उच्च अधिकारीयों के र्निर्देशानुसार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और ये जारी रहेगा।
https://www.parpanch.com/10-archers-from-kanpur-will-aim-for-cbse-zonal/?swcfpc=1