Kanpur।India-Bangladesh के बीच 27 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को दोनो टीम शहर आ जायेगी। एयरपोर्ट से होटल और स्टेडियम तक सुरक्षा को लेकर Police उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा खिलाड़ियों के सुरक्षित आवागमन हेतु चकेरी सिविल एयरपोर्ट, मुख्य मार्ग, कंटिन्जेंसी मार्ग, प्रमुख चौराहों एवं होटल लैंडमार्क तक सुगम यातायात प्रबंधन हेतु भ्रमण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त यातायात,निरीक्षक यातायात, CASO चकेरी सिविल एयरपोर्ट, सीआईएसएफ के अधिकारीगण, होटल लैंडमार्क के जनरल मैनेजर एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
https://www.parpanch.com/speeding-truck-hits-bike-two-including-saraf-killed/