Kanpur। जाजमऊ में होने वाले Makhdoom shahआला के उर्स की तैयारी को लेकर एसीपी कैंट के निर्देश में थाना प्रभारी ने ईदगाह कमेटी समेत क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ ST ग्रैंड हॉल में बैठक का आयोजन किया। जिसमें थाना प्रभारी ने उर्स में आने वाली दिक्कतों के विषय मे चर्चा की।बैठक में ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने उर्स में होने वाली समस्या को लेकर थाना प्रभारी को अवगत कराया, जैसे कि साफ सफाई व बिजली और ट्रैफिक की समस्या को लेकर चर्चा की। वहीं पार्षद प्रतिनिधि फखर इकबाल ने बताया कि उर्स समय पर सभी गली व मोहल्ले की खराब सड़के दुरुस्त कर दी जाएगी । ईदगाह कमेटी केस्को विभाग व पार्षदों से बात करते हुए थाना प्रभारी अजय प्रकाशमिश्र ने बताया कि मखदूम शाह आला के उर्स में दूर दराज से आए हुए।जायइरीनों के लिए पानी के टैंकर व शौचालय का इंतजाम किया जाएगा। चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम के साथ उर्स में जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।आगामी 31 अगस्त को कुमरी शाह मजार पर उर्स होगा और 1 अक्टूबर को मखदूम शाह आला का उर्स होगा साथ ही 2 तारीख को सुबह 11:00 बजे जाजमऊ में हज़रत मखदूम शाह आला की मजार से कुल की दुआ मांगी जाएगी।इस बैठक में थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा के साथ इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा व इंस्पेक्टर जावेद अहमद, समस्त थाने के स्टाफ के साथ मखदूम शाह आला के गद्दीनशीन इरशाद आलम, अदनान राफे, दादा मियां मजार के फकरे आलम, नदीम खान, कुमरी शाह मजार के गद्दी नशीन शाह ज़ुबैर अहमद, समाज सेवक अनवार हुसैन, जेपी शर्मा, क्षेत्रीय पार्षदों व केस्को विभाग के कर्मचारियों एवं आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
https://www.parpanch.com/robinhood-army-celebrates-10th-anniversary-by-cutting-cake/?swcfpc=1