वर्ल्ड Wrestling चैम्पियनशिप से वापस लौटने पर राम सजन का हुआ जोरदार स्वागत

  • जार्डन में अंडर-17 वर्ल्ड Wrestling चैम्पियनशिप में थे भारतीय ग्रीको रोमन टीम के कोच
  • राम सजन के नेतृत्व में भारतीय Wrestling  खिलाड़ियों ने जीते दो कांस्य पदक
  • गर्ल्स कैटेगरी में भारतीय महिला पहलवानों ने हासिल की टीम चैम्पियनशिप

कानपुर। प्रिंस सुमैया बिन्ट अल हसन एरीना, अमान जॉर्डन में चल रही अंडर-17 वर्ल्ड Wrestling चैम्पिनयशिप में भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है। 19 से 25 अगस्त तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप में भारतीय ग्रीको टीम के कोच और कानपुर खेल निदेशालय के कोच राम सजन यादव अपनी टीम के मुकाबले पूरे होने के बाद भारत वापस लौट आए हैं। उनकी घर वापसी पर जोरदार स्वागत किया गया। उनके प्रशंसकों ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उनके पिता भी मौजूद रहे।

#Wrestling
जार्डन में चल रही अंडर-17 वर्ल्ड Wrestling चैम्पिनयशिप में शनिवार तक भारतीय पहलवानों ने पांच स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य समेत कुल दस पदक हासिल कर लिये हैं। गर्ल्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम चैम्पियनशिप भी अपने नाम कर ली है। घर लौटने पर राम सजन ने बताया कि जार्डन में भारत की तरफ से कुल 45 सदस्यीय टीम गयी थी। जिसमें उत्तर प्रदेश से दो खिलाड़ी समेत कुल तीन लोगों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों में जौनपुर के जयवीर सिंह और मथुरा के विवेक सिंह शामिल थे। वहीं मैं ग्रीको रोमन टीम का कोच बनकर गया था। मेरे संरक्षण में भारतीय खिलाड़ियों ने दो कांस्य पदक हासिल किये। जिसमें साईंनाथ परिधि और रौनक दहिया शामिल हैं। राम सजन ने बताया कि विश्व कुश्ती में तीन कैटेगरी ग्रीको रोमन, गर्ल्स और फ्री स्टाइल शामिल हैं। प्रत्येक टीम में दस खिलाड़ी तीन कोच व एक फिजियो तथा एक डाक्टर शामिल था। ग्रीको और गर्ल्स के मुकाबले सम्पन्न हो चुके हैंअब केवल फ्री स्टाइल के मैच बाकी है। जिसका अंतिम परिणाम रविवार को आएगा। राम सजन की इस उपलब्धि पर उप निदेशक खेल आर.एन. सिंह और राजनारायन खेल संस्थान के प्रबंधक प्रदीप कुमार ने उन्हें बधाई दी है।

https://www.parpanch.com/wrestling-ram-sajan-becomes-the-coach-of-the-indian-team-for-the-world-championship-in-jordan/?swcfpc=1

Share

Related Posts

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की मां का भैरवघाट में हुआ अंतिम संस्कार, उपमुख्यमंत्री समेत कई नेता पहुंचे श्रद्धांजलि देने

कानपुर। BCCI उपाध्यक्ष व राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला की मां का गुरुवार को कानपुर के दर्शनपुरवा स्थित आवास पर निधन हो गया था।…

Share

Green park: दो दिन में ही बिक गये दस लाख से अधिक के टिकट

Green park मैच के लिए 24 से शुरू होगी ऑफलाइन टिकट ब्रिकी  कानपुर, 19 सितम्बर। तीन साल बाद Green park में होने जा रहे…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *