पैगम्बर ए‌ इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाला Ramgiri महाराज हो गिरफ्तार:हयात ज़फर हाशमी

 

Kanpur। मुल्क को तोड़ने और नफरत की आग में झोंकना की साजिश के तहत पैगम्बरे(Prophet)इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहु अलैहे वसल्लम की शान मे महाराष्ट्र के नासिक का एक पाखंडी बाबा Ramgiri महाराज द्वारा की गई तौहीन के खिलाफ व कोलकाता मे महिला डा मोमिता देवनाथ के साथ हुई दरिंदगी के विरुद्ध अधिवक्ता संयुक्त मोर्चा व एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात‌ ज़फर हाशमी व अधिवक्ता अंकुर दीक्षित की अगुवाई में जिलाधिकारी(dm) कार्यालय मे माननीय मुख्यमंत्री(Cm), महाराष्ट्र, बंगाल व माननीय गृह मंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से भेजा गया ज्ञापन के दौरान रामगिरी को गिरफ्तार करो,तौहीने रिसालत बर्दाश्त नहीं, पैगम्बरे इस्लाम का यह अपमान नही सहेंगे नही सहेंगे, नफरत फैलाने वालो रासूका लगाओ आदि नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। ज्ञापन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि पिछले कई सालों से इस्लाम धर्म के विषय में जहर उगलने का सिलसिला शुरू हुआ है कभी पैगम्बर ए इस्लाम, कभी पवित्र ग्रंथ कुरआन, कभी आज़ान पर अनर्गल बयानबाजी की कर देश मे गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने की बड़े पैमाने पर साजिश हो रही है मगर देश का अमनपंसद मुसलमानों ने इनकी नापाक कोशिशों को फेल कर दिया है। 16 अगस्त को रामगिरी महाराज द्वारा दिया गया बयान उसी साजिश का हिस्सा है रामगिरी ने जिन शब्दों का प्रयोग कर पैगम्बरे इस्लाम की शान मे तौहीन की है उससे विश्व भर के करोड़ो अनुयायी लोगो को ठेस पहुँची है जिसे किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा हमारी संस्था भारत सरकार,व महाराष्ट्र सरकार से माँग करती है कि ऐसे तथाकथित लोगों पर तत्काल रासुका लगाकर भेजा जाए जौहर एसोसिएशन के प्रदेश विधिक सलाहकार सैय्यद नजमुस्साकिब नजम ने कहा पैगम्बरे इस्लाम को अल्लाह पाक ने दुनिया वालो के लिए रहमत बनाकर भेजा उनकी तालीम से सिर्फ मज़हबे इस्लाम के मानने वाले नही बल्कि हर मज़हब के लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं लिहाज़ा उनकी शान मे की गई तौहीन बर्दाश्त नही की जाएगी ज्ञापन के वालो मे हयात ज़फर हाशमी के अलावा अंकुर दीक्षित, सैय्यद नजमुस्साकिब, मौलाना हस्सान क़ादरी,फिरोज़ अन्सारी (बॉबी),कौशल बाल्मीकी,आदिल कुरैशी, सैफी अन्सारी,यूसुफ, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद तौफीक, अली, आलम बेग, अब्दुल माबूद,मुर्तुजा खान,आमिर रियाज़,राहुल वर्मा, फैज़ अहमद,शहनावाज अन्सारी, फैसल खान, आदि लोग मौजूद थे!

#Ramgiri

https://www.parpanch.com/swimming-kanpur-division-team-selected/

Share

Akash Chaudhary

Related Posts

गोविंद नगर में तीन Male महिला टॉयलेट का हुआ उद्घाटन

Kanpur। गोविंद नगर के आदर्श बैकरी चौराहे पर स्वच्छ भारत मिशन के पार्षद दल के नेता नवीन पंडित और Meyor के पुत्र अमित पांडे…

Share

एडिशनल लेवर कमिश्नर सौम्या पांडे ने की Mata की आरती

Kanpur।नवचेतन महिला समिति की ओर से सातवां नवचेतन दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन केशव पुरम आवास विकास एक, एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल के सामने सामूहिक…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *