74वें टेस्ट में लगाया तिहरा शतक’
Kanpur। खलील अहमद को बिना खाता खोले आउट कर बंगलादेश की पहली पारी का 233 रनों पर अंत करने वाले भारतीय ऑललराउंड रवींद्र जडेजा ने ग्रीनपार्क में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिये। इसी के साथ जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज भी बन गये हैं। उनसे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा यह कारनामा अपने नाम दर्ज करा चुके हैं। इस सीरीज के चेपॉक में खेले गये पहले टेस्ट मैच में बाएं हाथ के गेंदबाज ने कुल पांच विकेट चटकाए थे। भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे अधिक 619 विकेट अंनिल कुंबले ने लिए हैं। इसके बाद 524 विकेट आर अश्विन, 434 विकेट कपिल देव, 417 विकेट हरभजन सिंह, इंशात शर्मा और जहीर खान दोनों के नाम 311 विकेट हैं। सातवें स्थान पर अब 300 विकेट के साथ जडेजा पहुंच गये हैं।
Greenpark में जडेजा ने आज एक और रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह टेस्ट में 3000 रन और 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय भी बने हैं। जडेजा से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (434 विकेट और 5248 रन) और दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (522 विकेट और 3422 रन) यह कारनामा कर चुके हैं।
https://www.parpanch.com/drums-played-in-the-gallery-when-bangladeshs-wicket-fell/?swcfpc=1