Kanpur।BJP उत्तर की एक बैठक जिला कार्यालय न में संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने बताया की 5 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी उत्तर की सदस्यता अभियान की लांचिंग दोपहर 12 बजे क्लब हाउस 15 आवास विकास कल्याणपुर में की जाएगी ।सदस्यता अभियान के शुभारंभ के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी अनूप गुप्ता होगे।इस लांचिंग के अवसर पर सभी जनप्रतिनिधि , विधायक सासंद पूर्व विधायक सभी पूर्व जिला अध्यक्ष,जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी,मंडल अध्यक्ष, मोर्चो के जिला अध्यक्ष वा महामंत्री शामिल होगे।बैठक में प्रमुख रूप से राजू विश्वकर्मा, आनंद मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,विनय पटेल,पूनम कपूर, जन्मेजय सिंह धीरज बाल्मिकी,अंशु ठाकुर,अभिनव दीक्षित,रोहित साहू, यश वर्मा,अंकुर शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।
Statement के विरोध में निकली”सिख रोष यात्रा”
Kanpur। सिख समाज द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में सिख धर्म के खिलाफ दिए गए Statement के विरोध में एक विशाल “सिख…