Kanpur।हलीम प्राइमरी स्कूल (मरकज) के पास भारतीय जनता पार्टी(Bjp) सदस्यता अभियान 2024 के कैंप का आयोजन मो काशिफ खान एवं हसन अमन द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सैकड़ो लोगों को BJP की सदस्यता दिलाई वार्ड 78 चमनगंज में भारी तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अपने मोबाइल से 73 लोगों को सदस्यता दिलाई।उन्होंने आवाहन किया कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में बदलाव की आवश्यकता है क्योंकि पहले यहां पर हाजी मुस्ताक सोलंकी विधायक रहे।उनके बाद आप लोगों ने इरफान को विधायक बनाया इरफान भी सहानुभूति लेकर विधायक बने रहे क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया और अब फिर सहानभूति का ही खेल चलाने की ओर सपा बढ़ रही है ।अगर ऐसे ही सहानभूति होती रहेगी तो क्षेत्र का विकास कैसे होगा ।इसलिए आप लोग भाजपा से जुड़े और अपने क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें ।इस अवसर पर इरशाद सानू अहमद ,,जीशान फारूक हसन ,मो सिराज, मो साकिब हलीम प्राइमरी स्कूल कॉलेज प्रधानाचार्य सबा खान के अलावा भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित, वर्षा रावत जमशेद अख्तर मौजूद रहे।
गोविंद नगर में तीन Male महिला टॉयलेट का हुआ उद्घाटन
Kanpur। गोविंद नगर के आदर्श बैकरी चौराहे पर स्वच्छ भारत मिशन के पार्षद दल के नेता नवीन पंडित और Meyor के पुत्र अमित पांडे…