Kanpur।महापौर(Mayor)प्रमिला पांडेय ने गुजैनी Water वर्क्स का काम जन्माष्टमी से पूर्व मरम्मत का काम पूरा करने का निर्देश दिया है।.महापौर ने कहा कि सोमवार को जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए हर कीमत पर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाए।जिससे लोगों को त्योहार में किसी तरह की दिक्कत न हो।दरअसल जलकल की मुख्य पाइप लाइन की मरम्मत के चलते गुजैनी वाटर वर्क्स को 23 अगस्त की सुबह से 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है ।.यहां पर 3 लीकेज जमीन के 30 फीट नीचे पाए गए हैं।जिसके कारण दक्षिण की करीब 2 लाख से ज्यादा आबादी के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया है।शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने जीएम जलकल आनंद कुमार त्रिपाठी को कार्यालय में तलब किया और उनसे जनता को हो रही दिक्कत का हवाला देते हुए हर हाल में 3 दिन के अंदर मरम्मत का काम पूरा करने का आदेश दिया ।महापौर ने कहा कि जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए मरम्मत के लिए जितने भी कर्मचारी लगाने की आवश्यकता हो लगाया जाए और दिन -रात काम करके लीकेज को दुरस्त किया जाए।.बताते चले कि गुजैनी वाटर वर्क्स से रोजाना करीब 24 एमएलडी पानी की आपूर्ति उस्मानपुर सहित 6 जोनल पंपिग स्टेशनों के माध्यम से दक्षिण क्षेत्र के कई इलाकों में होती है।जिसमें बर्रा बाइपास के किनारे सर्विस रोड न्यू एलआईजी स्थित गुरूकृपा एल्मुनियम एंड ग्लास हाउस के पास लीकेज है।.जिसे दुरूस्त करने के लिए महापौर ने युद्ध स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।
Fire brigade अधिकारियों और कर्मियों को किया सम्मानित
Kanpur।अग्निशमन विभाग द्वारा जाजमऊ, फजलगंज में उद्योगों में आग लगने की घटना में उत्कृष्ट कार्य करते हुए क्षेत्रीय संपदा, नागरिकों की एवं उनके जानमाल…