दो दिन के अंदर बंद होगा Green park में रेस्टोरेंट, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

  • Green park पर सांसद रमेश अवस्थी की शिकायत पर उठाया कदम
  • मंडलायुक्त को दिया आदेश, अवैध कब्जे भी हटाने को कहा
कानपुर। Green park स्टेडियम में स्मार्ट सिटी के तहत बनायी गयी विजिटर्स गैलरी में चल रहा रेस्टोरेंट दो दिन के अंदर बंद होगा। इसके अलावा स्टेडियम में अवैध कब्जों को भी हटाया जायेगा।
सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रहे रेस्टोरेंट व उसमें परोसी जा रही शराब की शिकायत की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए मंडलायुक्त अमित गुप्ता को दो दिन के अंदर स्टेडियम से रेस्टोरेंट को हटाने के निर्देश दिये। साथ ही उसकी रिपोर्ट भी देने को कहा। इसके साथ ही स्टेडियम में अवैध कब्जों का मामला आने पर भी मुख्यमंत्री ने इन्हें हाटने के भी निर्देश मंडलायुक्त को दिये। गौरतलब है कि ग्रीनपार्क में स्मार्ट सिटी द्वारा वर्ष 2022 में 3.57 करोड़ की लागत से विजिटर गैलरी का निर्माण किया गया था। जिसमें ग्रीनपार्क के इतिहास को भी बड़ी खूबसूरती से संजोया गया। हालांकि इस गैलरी में रेस्टोरेंट को बनाने का शुरुआत में कहीं भी जिक्र नहीं था केवल वहां एक कैफेटेरिया बनाने का प्रस्ताव था लेकिन बाद में यहां रेस्टोरेंट बना दिया गया। इस रेस्टोरेंट को स्मार्ट सिटी द्वारा एमओयू में शहर के पांच सितारा होटल के मालिक को संचालन के लिये दिया गया। रेस्टोरेंट के बनने के बाद यूपीसीए से लेकर शहर के कई व्यवस्यायी नाराज थे। इधर रेस्टोरेंट के देर रात तक खुलने व वहां शराब परोसने की भी शिकायते आने लगी। जिसे संज्ञान में लेकर सांसद रमेश अवस्थी ने पिछले महीने ग्रीनपार्क का दौरा करके अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। इसी बाबत आज उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत की, जिस पर उन्होंने तत्काल इसे बंद करने के आदेश दे दिये हैं।
Share

Related Posts

Meerut में 3 मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी,

मेरठ की जाकिर कॉलोनी में शनिवार को एक तीन मंजिला मकान गिरने के कारण उसमें 15 लोग दब गए थे. पुलिस, NDRF और SDRF…

Share

Barabanki में स्कूल का छज्जा गिरने से 40 बच्चे घायल

Barabanki: 23 अगस्त बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में अवध एकेडमी के नाम से संचालित एक निजी School में शुक्रवार की सुबह पहली…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *