संवाददाता।आकाश चौधरी
Kanpur।जब भी हमारे मन में देश भक्ति का ख्याल आता है तो दिमाग में अपने आप सरहद पर तैनात वर्दी में जवान की तस्वीर बन जाती है।लेकिन हमारे इस देश में ऐसे बहुत से नागरिक भी हैं,जो देशभक्ति का अद्भूत उदाहरण पेश कर रहे हैं।ऐसी ही एक आर्मी है जो देश में रहकर गरीबों की सेवा करती है Robinhood आर्मी।इस आर्मी में शामिल युवा कानपुर समेत अलग-अलग राज्यों और देशों में भूख से युद्ध करने में जुटी हुई है।वही रॉबिन हुड आर्मी वैश्विक स्तर पर १० मिलियन जरूरतमंद नागरिकों की सेवा के लिए एक अभियान शुरू किया जिसकी 10वीं वर्षगांठ को एक मील का पत्थर साबित हुई।रॉबिनहुड आर्मी टीम के दसवर्ष होने पर संस्था के सिटी रिप्रेजेंटेटिव दिव्यांशु मौर्य और रिचा श्रीवास्तव संस्था के जमील खान और उनकी टीम ने सबसे पहले गरीब असहाय लोगो को राशन वितरण किया ।फिर कारगिल पार्क मोतीझील में केक काटकर टीम के दस वर्ष होने जश्न मनाया।संस्था के सिटी रिप्रेजेंटेटिव दिव्यांशु मौर्य और रिचा श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में गरीब असहायआ समुदायों की सेवा की है। उन लाखों स्वयंसेवकों के सामूहिक प्रयास का उत्सव है, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में वैश्विक स्तर पर 406 शहरों में 141.2 मिलियन भोजन परोसा है।संस्थान के सदस्य जमील खान ने बताया कि रॉबिन हुड आर्मी एक स्वयंसेवी-आधारित संगठन है जो हजारों युवा पेशेवरों और नागरिकों को एक साथ लाता है जो वैश्विक भूख से लड़ने के लिए अपने खाली समय में सड़कों पर उतरते हैं। टीम रेस्तरां से अतिरिक्त भोजन एकत्र करती है और इसे कम भाग्यशाली लोगों में वितरित करती है। 10 वर्षों में, आरएचए ने 251,000 स्वयंसेवकों की एक टीम के माध्यम से वैश्विक स्तर पर 406 शहरों में 141.2 मिलियन लोगों को भोजन परोसा है। टीम, जो अब हार्वर्ड केस स्टडी है, का सख्त नो-फंड दृष्टिकोण है, और सोशल मीडिया और साझेदारी के माध्यम से आगे बढ़ती है।इस मौके पर वैभव मिश्रा,मनोज जतिन,अलका,ऋचा,अमीर,उस्मान,एरम,रोहित रितिक,गौरव,दिव्यांशु,शिवम,सरिता आदि लोग उपस्थित रहे।