Kanpur। मैनावती मार्ग स्थित जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय एसएस इंटर स्कूल Roller Skating रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहर के 17 स्कूलों के 222 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल मलिका अरोरा ने फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इसमें पहले दिन बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं सात आयु वर्गों में पूरी हुई, जिसमें लगभग 83 बालिकाओं ने हिस्सा लिया और अपने विपक्षी को कड़ी टक्कर दी। फाइनल मैच के बाद प्रिंसिपल मलिका अरोरा ने सभी विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। ओवरऑल चैंपियनशिप यूपी किराना सेवा समिति तात्याटोपे नगर ने अपने नाम की, दूसरे स्थान पर एलनहाउस रूमा रहा और तीसरा स्थान आर्चीज हायर सेकेंडरी स्कूल व दून इंटरनेशनल स्कूल रतनलाल नगर सहविजेता बना। प्रतियोगिता में 31 अगस्त को बालक वर्गों के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का संचालन खुशी मल्होत्रा ने किया। इस मौके पर क्रीड़ा अधीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, नंदकिशोर त्यागी, अथर्व धीमान, अनुज गौतम, राहुल भदौरिया आदि मौजूद रहे
https://www.parpanch.com/wrestling-ramakrishna-and-puneet-became-the-best-wrestlers/?swcfpc=1