Lucknow । Outsourcing और Contract कर्मचारियों की समस्या का जल्द निदान हो सकता है। प्रदेश में ठेका और संविदा कार्मिकों के लिए CM ने नियमावली बनाये जाने का आश्वासन दिया है। भारतीय मजदूर संघ की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा। इसके अलावा आउटसोर्सिंग, संविदा कार्मिकों के लिए नियमावली बनाये जाने की मांग भी की है। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द ही उचित कदम उठने का आश्वासन दिया है।
यह जानकारी भारतीय मजदूर संघ के योगेश उपाध्याय ने दी है। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने आंगनवाड़ी, आशा, चीनी उद्योग और आईटी कंपनी के श्रमिकों की समस्याओं की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी है। वहीं न्यूनतम वेतन तय करने वाली कमेटी, भवन निर्माण का कार्य कर रहे श्रमिकों के लिए स्कीम, ईपीएस पेंशन, एनएचएम कार्मिकों का भी मुद्दा सीएम के समक्ष उठाया है। प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्र संगठन मंत्री अनुपम, प्रदेश अध्यक्ष विश्वेश्वर राय, प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष विनिता, संगठन मंत्री रामनिवास सिंह, प्रदेश मंत्री मीना राजपूत, सुरेश यादव, राय प्रदीप चंद शामिल रहे।
https://www.parpanch.com/29-ias-officers-including-dm-of-13-districts-transferred/?swcfpc=1