कानपुर। लखनऊ के ला मार्टिन कॉलेज में हुई सीआईसीएसई राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में SAF आर्चरी अकादमी के खिलाड़ियों ने कई पदक जीतकर कोलकाता में 6 सितंबर से होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान बनाया।
जिला तीरंदाजी संघ कानपुर देहात द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों का रविवार को सम्मान किया गया। जिला तीरंदाजी संघ के सचिव अभिषेक कुमार, अध्यक्ष छवि लाल यादव, अनूप अग्निहोत्री, अश्वनी कुमार, वैभव साहू, विक्रम सिंह, सतेंद्र कुमार, सुमित, संजय सिंह ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
राज्य प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी
भूमि सम्राट राव अंडर 14 रिकर्व में दो गोल्ड मेडल, अभिनव नंदा अंडर 14 इंडियन राउंड में दो गोल्ड मेडल, पार्थवी पाल अंडर 17 कंपाउंड में दो गोल्ड मेडल, आयुष दाहिमा अंडर 17 इंडियन राउंड एक गोल्ड व एक सिल्वर, अंडर 17 हर्ष खान दो गोल्ड मेडल, सौम्या गुप्ता 2 सिल्वर मेडल, स्तुति गुप्ता 1 ब्रॉन्ज मेडल, सुहानी गुप्ता बेस्ट प्लेयर अवार्ड हासिल किया।