Kanpur।श्री जीण माता जी सेवा समिति महिला मंडल द्वारा नयागंज स्थित गुजरात भवन में जीण माता जी का सावन झूला उत्सव मनाया गया ।इसमें मां जीण का भव्य श्रृंगार फूलों से किया गया । छप्पन व्यंजनों का भोग लगाने के साथ ही अखंड ज्योति प्रज्वलित करके माता का पूजन, जयंती कनोडिया एवं सुधा कनोडिया के द्वारा किया गया । पूजन के उपरांत तदुपरांत भजन गायक सुनील स्नेही ने मां का बहुत ही सुंदर भजन, गोरिया की महारानी मां जीण भवानी माहरो बेड़ो पार लगानों पड़सी रे एवं हाथ जोड़कर मैया तुमको सबसे पहले माना ,मेरी जीण माता मेरी जीण माता, मेरी जीण माता गाकर भक्तों को रिझाया, भजन गायक श्याम शर्मा ने सर्व सुहागन मेरे मंदिरिए में आई भजनों द्वारा सभी को रिझाया एवं माता के श्रंगार का गुणगान किया , श्री जीण माता जी महिला समिति के द्वारा माता को झूले में झुलाया गया श्रंगार के भजन गाय गए सभी भक्तों ने फूलों की होली खेली,भक्तों द्वारा मां का गुणगान किया गया सभी महिलाओं ने चुनरी ओढ़ कर मां की पूजा करी मां को चुनरी उड़ा कर गजरा पहना कर सभी महिलाओं और बच्चों ने खूब धमाल किया ऑनलाइन भक्तों को दर्शन कराए गए यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से भक्तों को दर्शन कराए गए ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति की अध्यक्ष कविता पांडे, कोषाध्यक्ष चारु अग्रवाल ,आशा अग्रवाल ,सुमन कनोडिया ,नमिता अग्रवाल ,रचना खंडेलवाल ,आदि उपस्थित रही।
https://www.parpanch.com/club-transfer-of-kca-players-will-start-from-tomorrow/?swcfpc=1