–मैदान गीला व हल्की बारिश के चलते पूरे दिन में नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद
Kanpur। भारत और बंगलादेश के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह Rain की भेंट चढ़ गया। शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण जहां 35 ओवर बाद मैच रोकना पड़ा था वहीं आज सुबह से मैदान को सुखाने की कवायद तो होती रही लेकिन बीच-बीच में हो रही हल्की बारिश के बाद अंततः मैच रैफरी जैफ क्रो ने 2.04 बजे दिन का खेल रद कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बारिश के आसार है। वहीं दो दिन बीत जाने के बाद बंगालदेश की पहली पारी भी आभी तक नहीं खेली जा सकी है, जिस कारण यह मैच ड्रा की तरफ बढ़ता हुआ दिखायी देने लगा है। बंगलादेश की टीम पहली पारी में तीन विकेट पर 107 रन बना चुकी है।
BCCI: घरेलू मैचों में अब बिना इंजरी के रिटायर होने पर आउट माना जाएगा
BCCI ने डोमेस्टिक क्रिकेट के नियम में किये कई बदलाव नयी दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी…