कानपुर , 3 सितम्बर। चकेरी के एचएएल कॉलोनी में Security गार्ड ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मूलरूप से बिहार के आरा जिले के निवासी 36 वर्षीय दिवाकर सिंह एचएएल में संविदा पर विवाह मंडपम में सिक्योरिटी गार्ड थे। जबकि वह जेके कालोनी में अपने चाचा रामबहादुर के साथ रहते थे। माता-पिता के निधन के बाद चाचा ने ही उन्हें पाला था। रामबहादुर ने बताया कि दिवाकर नशे का लती था। मंगलवार सुबह जाजमऊ तिवारीपुर निवासी साथी कर्मचारी महताब खान हेस्ट हाउस में उसके कमरे में देखने पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर उन्होंने एचएएल प्रबंधन के साथ ही चकेरी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो दिवाकर का शव फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। कार्यवाहक थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि मृतक के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ठ नही हो सका है। जबकि मृतक नशे का लती था। फिलहाल परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जांच में मानकों पर खरी उतरी नगर की सभी CHC को मिला कायाकल्प अवार्ड का सम्मान
सभी 10 सीएचसी को मिलेगी एक-एक लाख की धनराशि , सुदृढ़ होगी व्यवस्था Kanpur। 16 सितम्बर 2024 प्रदेश में जनपद के कुल 10 सामुदायिक…