–स्थानीय खुफिया भी रही सक्रिय
Kanpur। Green park स्टेडियम में पहले दिन बांग्लादेश के फैन के साथ हुए विवाद के बाद दूसरे और तीसरे दिन सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। रविवार को यहां पर गेट से लेकर दर्शक दीर्घाओं तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त नजर आयी।पुलिस के साथ आला अधिकारियों ने घूम घूम कर सुरक्षा का जायज़ा लिया ग्रीनपार्क मीडिया सेंटर में डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने सुरक्षा का जायजा लिया, और मीडिया बंधुओं से बातचीत की,बता दे की मैच के पहले दिन सी बालकनी में मैच देखने के दौरान बांग्लादेशी फैन ने अपने साथ मारपीट के आरोप लगाए थे, हालांकि, पुलिस का कहना था कि वह मेडिकल वीजा पर भारत आया है और उसकी तबीयत खराब हो गई थी,, इस पूरे प्रकरण के बाद अब किसी तरह का विवाद न हो, इसकोे लेकर ग्रीनपार्क में सुरक्षा को सख्त किया गया है।बताया जा रहा है कि पुलिस के बदले सिक्योरिटी प्लान के तहत बांग्लादेशी और अन्य देशों के फैंस के साथ पुलिस मौजूद रहेगी।इसके अलावा स्थानीय खुफिया इकाई को भी सक्रिय किया गया है।बताया जा रहा है कि एलआईयू के जवान सिविल ड्रेस में तैनात किए गए है।जो अगर दर्शकों पर नजर रखेंगे।
m/regional-president-and-bjp-councilor-party-leader-made-members-in-ward78-chamanganj/?swcfpc=1