राष्ट्रीय अविष्कार अभियान quiz प्रतियोगिता में 10 बच्चों का चयन

Kanpur।परिषदीय विद्यालयों के छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि व जिज्ञासा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय लिखित Quiz प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें 54 उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक स्कूल से तीन बच्चो 163 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।यह प्रतियोगिता तीन चरणों में  संपन्न हुई।जिसमे दस बच्चें ब्लॉक स्तर पर चयनित हुए और जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेगे।एआरपी प्रिया आनंद ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता के लिए कुल 163 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ। लिखित परीक्षा के उपरांत निर्णायक मंडल द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर टॉप टेन विजेता छात्रों के परिणाम की घोषणा की। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को उनकी छिपी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान के पंखों से ही उन्नति की ऊँची उड़ान भरी जा सकती है। उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरुप ट्रॉफी, स्टेशनरी का सामान,प्रशस्ति पत्र शीर्ष छात्रों को सांत्वना पुरस्कार व प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया बीआरसी पर आयोजित क्विज परीक्षा संपन्न कराने में एआरपी लाल सिंह पाल,कुंवर प्रशांत सिंह,सीमा झा,अल्का कटियार,आरती दिवेदी,नजरीन,नीति,देवेश कटियार, माधुरी दीक्षित,प्रभात,प्रीति शुक्ला,बृजनंदन,शिवानी,अमिता,रेशमा, रामू आदि ने सहयोग किया।

#quiz
Share

Akash Chaudhary

Related Posts

South korea की हान कांग को मिला साहित्य का नोबेल

Stockholm। साहित्य के नोबेल प्राइज 2024 की घोषणा हो गई है। इस साल ये प्राइज South korea की हान कांग को मिला है। उन्हें…

Share

बिहार में सरकारी टीचरों के लिए Dress कोड लागू

Patna। बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक और शिक्षकों के लिए एक नया Dress लागू किया है, जिसके तहत…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *