- कुआलालंपुर में आयोजित हुई वर्ल्ड रैंकिंग कॉस्मो Darts प्रतियोगिता
कानपुर। मलेशिया के कुआलालंपुर में 27 से 30 सितंबर तक वर्ल्ड रैंकिंग कॉस्मो Darts प्रतियोगिता हुई। इसमें भारत से 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के एकल स्पर्धा में 703 खिलाड़ियों ने और टीम स्पर्धा में 116 टीमों ने हिस्सा लिया।
भारत ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पूल मैच जीतकर अंतिम 32 में अपनी जगह बनायी। जहां वियतनाम से नॉकआउट मैच में 3-1 से मात मिली। जबकि, एकल स्पर्धा मे भारत की माही बोसमिया ने 5वी रैंक प्राप्त की। वहीं, वर्ल्ड डिसबिलिटी डार्ट्स संघ ने भारत में पैरा डार्ट्स के महेंद्र प्रताप सिंह को अध्यक्ष और कानपुर के शैलेश कुमार को इंडियन पैरा डिसबिलिटी डार्ट्स संघ का तकनीकी निर्देशक बनाया।
साथ ही भारत में इंडियन पैरा डिसबिलिटी डार्ट्स संघ के स्थापना की मंजूरी प्रदान की गई। वर्ल्ड डिसबिलिटी डार्ट्स संघ के प्रमुख टेड मेकमिलन ने 1 नवंबर 2024 से पहले इंडियन पैरा डिसबिलिटी डार्ट्स संघ की रूप रेखा के साथ वार्षिक खेल प्रतियोगिता के जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 22-24 नवम्बर 2024 को नीदरलैंड में होने वाल पैरा डार्ट्स वर्ल्ड कप के लिए 6-6 पैरा (बालक व बालिका) खिलाड़ियों के नाम भेजने का निर्देश भी दिया।