कानपुर। लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 1 से 5 सितंबर पीएनबी मेट लाइफ ओपन स्टेट Badminton चैंपियनशिप खेली गई।
प्रतियोगिता में डीपीएस कल्याणपुर के छात्र शार्दुल खत्री ने अंडर 13 बालक वर्ग में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में शार्दुल ने मथुरा के अभिराज गोस्वामी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
डीपीएस कल्याणपुर स्कूल की वाइस चेयरमैन शाहिना अमीन और प्रिंसिपल डा रिचा प्रकाश ने शार्दुल खत्री की ऐतिहासिक जीत के लिए उसे हार्दिक बधाई दी।