Kanpur।शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने शनिवार को एक दर्जन थानेदारों को इधर से उधर करने के बाद रविवार को बर्रा,स्वरूप नगर के प्रभारी निरीक्षकों में बदलाव किया ।
1-राजेश कुमार शर्मा प्रा निरीक्षक स्वरूप नगर से प्रभारी निरीक्षक बर्रा
2-सूर्यबली पांडे प्रभारी सोशाल मीडिया से प्रभारी निरीक्षक स्वरूप नगर
3- तेज बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक बर्रा से अपराध शाखा भेजा गया।
https://www.parpanch.com/green-park-third-days-play-also-washed-out-by-rain/?swcfpc=1