Kanpur। 18 सितम्बर। चकेरी में नशेबाजी का विरोध करने पर दबंगों ने दुकानदार को पीटा। आरोप है कि आरोपितों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की है।
चकेरी गांव निवासी राम रतन के अनुसार उनकी चुंगी के पास परचून की दुकान है। राम रतन ने बताया कि मंगलवार की देर शाम को तीन युवक नशे की हालत में आये और दुकान पर खड़े होकर सिगरेट पीने लगे। तीन काफी गाली गलौज कर रहे थे। जिस पर उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने उनसे मारपीट की। आरोप है कि आरोपितों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ भी की है। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
https://www.parpanch.com/ganga-water-reached-the-fields-of-bhopal-purwa-village-of-katari/?swcfpc=