व्यक्तिगत चैंपियनशिप ट्रॉफी पर किया कब्जा
Kanpur।सीबीएसई ईस्ट जोन तैराकी चैंपियनशिप 14 से 16 सितंबर तक ओरई स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में हुई। जिसमें द जैन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा श्रेया राजभर ने अंडर-19 में सात स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। यह जानकारी प्रिंसिपल दीपा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सात स्वर्ण पदक श्रेया राजभर ने, पांच स्वर्ण पदक मान्या मिश्रा, चार स्वर्ण पदक सौम्या सिंह ने, दो स्वर्ण पदक आरव मिश्रा ने, एक स्वर्ण पदक ज्योति दीक्षित, पार्थ शिवहरे ने, तीन स्वर्ण पदक व एक रजत पदक अनन्या यदाव ने, ऐश्वर्या सचान ने एक स्वर्ण पदक व एक कांस्य पदक जीता। इन आठ खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की सीबीएसई तैराकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इनके अतिरिक्त अंदिता राजभर, अर्जुन सिंह, मानस पाण्डेय ने एक-एक कांस्य पदक जीता।