Kanpur।श्री श्याम जी मित्र मण्डल द्वारा मोतीझील में आयोजित ३9 वें श्री श्याम महोत्सव के सफल आयोजन के उपरान्त रविवार, को बिरहाना रोड में पंजाब नेशनल बैंक के सामने भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री श्याम प्रभु खादू वाले की आरती व दीप प्रजुल्लित कर बाबा को भोग लगाया गया। 8से पश्चात भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।अवसर पर अध्यक्ष संजय खेमका, महामंत्री गोपाल गुड़ियावाला, कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, उत्सव,संयोजक अनुपम अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, संजय सरावगी, मनोज अग्रवाल, बनवारी लाल गुप्ता, श्याम गोयनका,अतुल अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,गोपाल कृष्ण गुप्ता,प्रदीप अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल,वत्सल जालान,मनीष सुरेका,अनिल गौड़,पवन अग्रवाल, राकश शर्मा, वेद अगवाल, गोपाल अग्रवाल , पवन गुप्ता, अनीस सर्राफ, दीपक धानुका, विकास अग्रवाल, विजय आझा, राजश कानोडिया,अशोक शर्मा ,आशीष गोयल उपस्थित थे।
https://www.parpanch.com/second-day-of-india-bangladesh-test-lost-due-to-rain/