Kanpur। सिख समाज द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में सिख धर्म के खिलाफ दिए गए Statement के विरोध में एक विशाल “सिख रोष यात्रा” निकाली गई। यात्रा गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ से लेकर संत नगर गुरुद्वारा तक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने भाग लिया।
यात्रा के दौरान, सिख समाज के लोग राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए “राहुल गांधी शर्म करो” और “सिखों की हत्या कांग्रेस सरकार बंद करो” जैसे नारों के साथ अपना विरोध प्रकट कर रहे थे। पूरे गुमटी क्षेत्र में इस विरोध की गूंज सुनाई दी।यात्रा में गुरविनदर सिंह, गुरदेव सिंह, संजय टंडन, बक्शीश सिंह, सुखविंदर सिंह, गगन सोनी, अजीत सिंह, प्रिंस और रोमी सहित अन्य प्रमुख सिख नेता और समाजसेवी उपस्थित रहे।यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने दी।
https://www.parpanch.com/fire-brigade-officers-and-personnel-honored/?swcfpc=1