Kanpur। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का सेंट्रल स्टेशन पर आगमन होने पर अध्यक्ष दीपू पांडे सुरेश अवस्थी , आनंद मिश्रा अनुराग शर्मा, कपिल गुप्ता, राजा ठाकुर ने स्वागत किया।इसके बाद सुरेश खन्ना को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।सर्किट हाउस में सांसद रमेश अवस्थी MLC मानवेंद्र सिंह, अरुण पाठक ,MLA नीलिमा कटियार ने स्वागत किया । इसके पश्चात होटल गोविंदा रॉयल में मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना वा गोपी श्रीवास्तव के नेतत्व में Sisamau चुनाव के निमित कायस्थ समाज की बैठक हुई । समाज के लोगो ने सुरेश खन्ना को चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया।बैठक में सुरेश खन्ना ने कायस्थ समाज से उपचुनाव के लिए कायस्थ समाज से समर्थन मांगा।समाज ने पूर्ण समर्थन देने का आश्वाशन दिया।बैठक में प्रमुख रूप से अंजनी निगम ,रिपुसुदन श्रीवास्तव मोहित श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव ,ललन श्रीवास्तव ,सर्वेश श्रीवास्तव आदि समाज के लोग उपस्थित थे। इसके बाद राय पुरवा में वैश्य समाज की बैठक अमित खंडेलवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे के नेतृत्व में हुई जिसमें समाज ने बीजेपी को पूर्ण समर्थन का सुरेश खन्ना को आश्वाशन दिया।इसके बाद ग्वालटोली में राजा शुक्ला के नेतत्व में ब्राह्मण समाज की बैठक हुई और चुनाव के लिए समर्थन मांगा गया। ब्रामण समाज ने जिला अध्यक्ष दीपू पांडे पांडे और सुरेश खन्ना को उपचुनाव में पूर्ण समर्थन का वादा किया।
https://www.parpanch.com/chess-dps-azadnagar-becomes-champion/?swcfpc=1