कानपुर। बेंगलोर नॉर्थ में संपन्न हुई आल इंडिया इंटर DPS एथलेटिक्स प्रतियोगिता में DPS कल्याणपुर की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुऐ तीन पदक प्राप्त किये।
प्रतियोगिता में DPS कल्याणपुर की सोनम यादव ने हाई जम्प में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। यह पदक सोनम ने डीपीएस दुर्ग ( छत्तीसगढ) की परिक्षा सिंह जो कि राष्ट्रीय खिलाडी भी हें को पछाडकर हासिल किया। इसके अलावा आशिका यादव ने जैवलिन थ्रो और कुमारी शीतल ने 200 मीटर दौड मे रजत पदक प्राप्त किया।
स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ अर्चना निगम ने स्कूल के प्रशिक्षक दिनेश भदौरिया और तीनों विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह स्कूल के लिये बडी उपलब्धि हे। इसमे पूरे देश से लगभग 40 डीपीएस स्कूलों ने प्रतिभाग किया था।