Kanpur।मुख्यमंत्री yogi आदित्य नाथ के गुरुवार को जीआईसी ग्राउंड पर आगमन से पूर्व सुर्खियों में रहने वाले सपा विधायक अमिताभ बाजपाई को पुलिस ने आर एस पुरम स्थित उनके आवास में नजरबंद कर करने के साथ ही घर के बाहर भारी फोर्स तैनात कर दिया गया। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा की वह मुख्यमंत्री जी को बताना चाहते थे की सीसामऊ विधानसभा में 15 वार्ड है । जबकि सरकार द्वारा केवल 9 वार्डो में कार्य कराए जा रहे है। पूरे शहर में समस्याओं का अंबार है परंतु विकास करने के लिए केवल सीसामऊ विधान सभा के 9 वार्ड है।उप चुनाव में जनता को झुनझुना देने से काम नही चलेगा।